पंजाब : नाकाबंदी में पुलिस ने किया लारेंस गैंग के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार, भागने के लिए कि थी हवाई फायरिंग

By: Ankur Mon, 02 Nov 2020 7:12:28

पंजाब : नाकाबंदी में पुलिस ने किया लारेंस गैंग के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार, भागने के लिए कि थी हवाई फायरिंग

लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक लगातार बरकरार हैं। बीती रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लारेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी बचकर भागने में कामयाब हो गए। फरार गैंगस्टरों में से एक हिम्मत सिंह पर हत्या के सात मामले दर्ज हैं। गैंगस्टरों ने बचकर भागने के लिए पहले पुलिस की कार को टक्कर मारी और फिर हाथापाई की। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। उनके पास से दो रिवाल्वर, एक पिस्तौल औैर छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका दो दिन का रिमांड लिया गया है।

बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस ने महिता रोड के टी-प्वाइंट बैरियर के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान महिता साइड से आ रही लाल रंग की पजेरो में सवार युवक हवाई फायरिंग करते दिखे। पुलिस ने उन्हे रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने बचकर भागने के लिए पुलिस की कार को टक्कर मार दी। लेकिन इससे आरोपियों की भी कार रुक गई।

इस पर चारों बदमाश कार से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने स्टानलजीत सिंह औैर नवजोत सिंह निवासी गांव ठठा जिला तरनतारन को काबू कर लिया, जबकि उनका साथी हिम्मत सिंह निवासी गांव मलोवाली थाना घुमान (बटाला) समेत एक अन्य युवक मौके से फरार हो गए।

बिश्नोई देता है वारदात करने का निर्देश, हिम्मत सिंह करता है नेतृत्व

फरार गैंगस्टर हिम्मत सिंह का संबंध गैंगस्टर गुविंदर सिंह गैंग से भी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिश्नोई के निर्देश पर हिम्मत सिंह के नेतृत्व में वारदात को अंजाम देते हैं। हिम्मत सिंह की मुलाकात स्टालनजीत से पट्टी जेल में हुई थी। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : सोफा कारीगर की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोस्त ने ही दिया था वारदात को अंजाम

# अजमेर : गम्भीर रुप से घायल अवस्था ​में मिली महिला, बंधा हुआ था मुंह, दर्ज किया गया हत्या का मामला

# राजस्थान : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ी गई 40 लाख रुपए की अवैध शराब, जा रही थी हरियाणा से गुजरात

# राजस्थान : 20 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिरा ट्रोला , मालिक पिता-पुत्र की मौत, चालक घायल

# अजमेर : उधारी मांगने का यह कैसा तरीका, रास्ता राेककर तानी पिस्टल, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com